Search
Close this search box.
sanskritiias

डी एम के निरीक्षण में जी आई सी कटेरा के प्रधानाचार्य सहित छह शिक्षक मिले नदारद-BBG NEWS  

डी एम के निरीक्षण में जी आई सी कटेरा के प्रधानाचार्य सहित छह शिक्षक मिले नदारद

डी आई ओ एस से जांच कर रिपोर्ट देने को कहा

डीएम ने उपस्थिति रजिस्टर में लिखी निरीक्षण आख्या

कटेरा(झांसी)-लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को जिले में सकुशल सम्पन्न कराने को क्षेत्र में भ्रमण पर निकले जिलाधिकारी झांसी अविनाश कुमार बूथों के निरीक्षण के लिए कटेरा के राजकीय इन्टर कालेज में पंहुचे जहां पर विद्यालय में उपस्थित दो शिक्षकों व क्षेत्रीय लेखपाल से बूथों व कुल बोटर्स की जानकारी ली इसी दौरान विद्यालय में उपस्थित अध्यापकों से प्रधानाचार्य की उपस्थिति के बारे में पूंछा तो स्टाफ ने झांसी मीटिंग में जाने की बात कही जिस पर डीएम ने कहा झूठ झांसी में कोई मीटिंग नहीं हो रही और जिला विद्यालय निरीक्षक को जवाव देने के लिए कहा वहीं शेष विद्यालय के टीचरों के बारे में पूंछा तो एक टीचर ने कहा कि सब चले गये है जिस पर डीएम ने उपस्थिति रजिस्टर मंगवाकर जांच की तो बडी बात सामने आयी दरअसल उपस्थिति रजिस्टर में दो अध्यापकों के ही हस्ताक्षर थे शेष अध्यापकों के हस्ताक्षर नहीं पाये गये जिस पर जिलाधिकारी ने असन्तोष व्यक्त करते हुए उपस्थिति रजिस्टर पर मार्क लिख दिया साथ ही जिला विद्यालय निरीक्षक झांसी को स्पष्टीकरण देने के लिए पत्र जारी करने की बात कही वहीं सूत्र बताते हैं कि विद्यालय में तो कई दिनों से छुटिटयां चल रहीं है दो अध्यापक जो कटेरा में ही निवास बनाये हुए है वह डीएम के निरीक्षण के दौरान विद्यालय पंहुच गये थे हालांकि अब देखना है कि लापरवाह शिक्षकों पर क्या कार्यवाही होती है.

BBG News
Author: BBG News

Leave a Comment

  • buzzopen
  • buzz4ai
  • digitalconvey
  • marketmystique




यह भी पढ़ें