Search
Close this search box.
sanskritiias

जिलाधिकारी ने किया अतिसंवेदनशील बूथों व पडरा में एम पी बोर्डर पर पुलिस चेक पोस्ट का किया निरीक्षण-BBG NEWS

जिलाधिकारी ने किया अतिसंवेदनशील बूथों व पडरा में एम पी बोर्डर पर पुलिस चेक पोस्ट का निरीक्षण

कटेरा-लोकसभा सामान्य निर्वाचन सकुशल सम्पन्न कराने को लेकर शुक्रवार को अचानक जिलाधिकारी झांसी अविनाश कुमार व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार एस मय अधीनस्थ अधिकारियों के साथ कटेरा क्षेत्र का दौरा करने आ पंहुचे सबसे पहले जनपद का अंतिम ग्राम पडरा जो मध्य प्रदेश की सीमा से लगा हुआ है मध्यप्रदेश बार्डर पर लगें बेरियर का निरीक्षण कर पुलिस को जरूरी दिशा निर्देश दिये वहीं पडरा के अति संवेदनशील बूथ प्राथमिक विद्यालय पडरा का निरीक्षण कर विद्यालय में सुविधाओं की जानकारी हासिल की तथा अति संवेदनशील बूथ प्राथमिक विद्यालय काडौर का निरीक्षण करते हुए कुल वोटर्स व बीएलओ की उपस्थिति की जानकारी ली साथ ही विद्यालय में बच्चों की उपस्थिति व शिक्षा की गुणवत्ता चैक करते हुए बच्चों से बोर्ड पर लिखे शब्द पढवाकर सुने व विद्यालय स्टाफ को जरूरी दिशा निर्देश दिये साथ ही जिलाधिकारी व बरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कटेरा थाने पंहुचकर महिला हेल्प डेक्स, बेरिक,पुराना थाना भवन, पुलिस कर्मी आवास, सहित थाने का निरीक्षण किया थानाध्यक्ष महाराज सिंह को चुनाव से सम्बंधित जरूरी दिशा निर्देश दिये इस दौरान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण गोपीनाथ सोनी, उपजिलाधिकारी मउरानीपुर गोपेश तिवारी,पुलिस क्षेत्राधिकारी लक्ष्मीकांत गौतम, भ्रमण के दौरान उपस्थित रहे.

BBG News
Author: BBG News

Leave a Comment

  • buzzopen
  • buzz4ai
  • digitalconvey
  • marketmystique




यह भी पढ़ें