sanskritiias

अज्ञात कारणों के चलते युवक ने लगाई फांसी,परिवार में छाया मातम-BBG NEWS

बंगरा (झांसी)थाना उल्दन क्षेत्र अंतर्गत पठाकरका पंचायत में एक नवयुवक ने फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली,घटना का कारण स्पष्ट नहीं हो सका न ही परिजन कुछ बता सके।बीती रात्रि उल्दन थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पठाकरका के रोतयाना मौहल्ला निवासी श्रीप्रकाश आदिवासी उम्र लगभग 25 वर्ष पुत्र ऊदल आदिवासी ने अपने घर के कमरे में रस्सी के सहारे फंदे से लटककर अपनी जान दे दी,जिससे परिवार सहित पूरे गांव में मातम छा गया,ग्रामीणों ने बताया कि एक वर्ष पूर्व मृतक के भाई की भी सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई थी।मृतक बहुत ही गरीब परिवार का व्यक्ति है,वह एवं उसका पिता मेहनत मजदूरी करके घर चलाते थे, लोगों ने बताया शराब के सेवन भी करता था श्रीप्रकाश।मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष उल्दन सुरेश कुमार,चौकी इंचार्ज बंगरा प्रकाश सिंह,कां सुमंत सिंह,कां देवेन्द्र कुमार ने शव को सील करते हुए पोस्टमार्टम के लिए मऊरानीपुर भेज कर अग्रिम पुलिस कार्यवाही शुरू कर दी है।

BBG News
Author: BBG News

Leave a Comment

buzzopen




यह भी पढ़ें