Search
Close this search box.
sanskritiias

रविंद्र सिंह भाटी ने किया चुनाव लड़ने का ऐलान, टेंशन में बीजेपी, इस तारीख को दाखिल करेंगे नामांकन

जयपुर. बाड़मेर के शिव से निर्दलीय विधायक रविंद्र सिंह भाटी ने लोकसभा चुनाव लड़ने का ऐलान करके बीजेपी की टेंशन बढ़ा दी है. भाटी ने मंगलवार को निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया. बाड़मेर में एक जनसभा में भाटी ने घोषणा की‌. भाटी बाड़मेर के शिव से निर्दलीय विधायक हैं और युवाओं में खासे लोकप्रिय हैं. भाटी के ऐलान से बीजेपी प्रत्याशी और केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी की मुश्किल बढ़ गई हैं. भाटी राजपूत समुदाय से आते हैं.

भाटी के चुनाव लड़ने पर बीजेपी के परंपरागत राजपूत वोट बेंक में सेंध लग सकती है. कांग्रेस ने उम्मेदाराम को चुनावी मैदान में उतारा है. बाड़मेर में 2014 जैसे हालात बन सकते हैं जब जसवंत सिंह के चुनाव लड़ने से त्रिकोणीय मुकाबले में बीजेपी फंस गई थी. मुकाबला बीजेपी और जसवंत सिंह के बीच हुआ था. हालांकि भाटी को चुनाव न लड़ने से मनाने की मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने काफी कोशिश की थी लेकिन वह नहीं माने.

बाड़मेर में एक जनसभा में भाटी ने कहा, ‘आप सब भाइयों के आगे, ईश्वर को साक्षी मानकर यह वचन लेता हूं कि आपका भाई रविंद्र सिंह भाटी आप सब 36 कौम के लोगों के लिए, बाड़मेर-जैसलमेर की जनता के भरोसे चुनावी मैदान में उतर रहा हूं और चार अप्रैल को नामांकन करूंगा.’

मुख्तार अंसारी को मिली अस्पताल से छुट्टी, वापस भेजा जेल, अफजाल बोले – CMO में फोन किया था लेकिन…

इससे पहले खबर यह थी कि भाटी को बीजेपी ने मना लिया है. सीएम भजनलाल के साथ भाटी की लगातार मीटिंग हुई थीं. हालांकि, भाटी ने एक ही बात कहीं थी कि बाड़मेर की जनता जो कहेगी, वैसा ही वह आगे कदम उठाएंगे. आज उन्होंने सर्वसमाज की बैठक बुलाई थी. उन्होंने सभा के दौरान एकत्र भीड़ से पूछा कि उन्हें आगे क्या करना चाहिए. फिर जनता के फैसले पर चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया.

Tags: Barmer news, Loksabha Election 2024, Loksabha Elections, Rajasthan news

Source link

BBG News
Author: BBG News

Leave a Comment

  • buzzopen
  • buzz4ai
  • digitalconvey
  • marketmystique




यह भी पढ़ें