हाइलाइट्स
लोकमान्य तिलक स्पेशल ट्रेन की एसी बोगी में भीषण आग लगी.
आरा के कारीसाथ की घटना, किसी के हताहत होने की खबर नहीं.
चंदन कुमार/पटना. बड़ी खबर दानापुर से है जहां लोकमान्य तिलक स्पेशल 01410 ट्रेन की एसी बोगी में भीषण आग लग गई. घटना आरा के कारीसाथ हॉल्ट पर पर हुई. होली की वजह से ट्रेन में यात्रियों की संख्या बेहद कम थी इस कारण अब तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. इस बीच रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर भी जारी कर दिया है जिसपर जानकारी प्राप्त की जा सकती है.
भारतीय रेलवे ने जो हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं इस पर बात की जा सकती है. दानापुर हेल्पलाइन नंबर -06115232401, आरा हेल्पपाइन नंबर-9341505981 और बक्सर हेल्पलाइन नंबर-9341505972 है. जानकारी के अनुसार, घटना के बाद आरा रेलवे स्टेशन से कई ट्रेनों का परिचालन बाधित है. इस क्रम में कई ट्रेनो डायवर्ट किया गया है जिसके कारण यात्रियों की परेशानी है.
घटना के विषय में बताया जा रहा है कि दानापुर से मुंबई जा रही होली स्पेशल में अचानक शार्ट सर्किट हुआ और कुछ ही देर में ट्रेन AC बोगी में आग लग गई. यह जानकारी तुरंत रेल विभाग को दी गई. जिन्होंने समय रहते इस आग पर काबू पा लिया. इस हादसे में कोई भी यात्री हताहत नहीं हुआ है. हादसे के कारण डाउन लाइन पर रेल परिचालन पूरी तरह से ठप पड़ा रहा. हालांकि, बाद में रेलवे प्रशासन सबकुछ सामान्य करने में जुट गया.
.
Tags: Bihar News, Patna News Today
FIRST PUBLISHED : March 27, 2024, 07:02 IST