रोहतक. हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने साफ किया कि वे लोकसभा चुनाव नहीं लडेंगे, लेकिन उन्हें खुशी होगी, अगर पार्टी कुमारी शैलजा और रणदीप सुरजेवाला जैसे सीनियर नेताओं को चुनाव लडाएं. रोहतक में अपने आवास पर पत्रकारों से बात करते हुए हुड्डा ने पूर्व सीएम मनोहरलाल खट्टर की सुरक्षा को लेकर सवाल उठाए कि उन्हें Z सुरक्षा की जरूरत क्यों पड़ी? क्या कारण था. पूर्व मुख्यमंत्री तो मैं भी हूं और ओमप्रकाश चौटाला भी हैं, लेकिन मनोहर लाल को ही Z सिक्योरिटी की जरूरत क्यों पड गई? हालांकि, मुझे कोई ऐतराज नहीं है, उन्हें Z सिक्योरिटी दें या फिर बेशक Z+ दे दें.
पूर्व मुख्यमंत्री ने इलेक्ट्रोल बांड को लेकर चल रहे विवाद पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी और कहा कि राजनैतिक पार्टियों को चंदा देना गलत नहीं है, लेकिन अगर किसी कम्पनी को फायदा पहुंचाकर या डराकर अप्रत्यक्ष तौर पर चंदा लिया जाता है तो वह बिल्कुल गलत है.
हरियाणा में अभी तक कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवारों की घोषणा न हो पाने पर हुड्डा ने कहा कि जल्द ही कांग्रेस अपने सभी प्रत्याशियों की घोषणा करेगी और प्रदेश में जिस तरह का माहौल चल रहा है. उससे साफ प्रतीत होता है कि कांग्रेस पार्टी सभी सीटों पर जीत दर्ज करेगी. प्रदेश में मुख्यमंत्री का चेहरा बदलने पर हुड्डा ने फिर कटाक्ष किया कि प्रदेश की जनता इनके चेहरे पहचान चुकी है, अब ये कुछ बदल लें, हम सरकार बदलेंगे. अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी को भी भूपेंद्र हुड्डा ने गलत बताया और कहा कि ये लोकतंत्र के लिए सही नहीं है.
.
Tags: Bhupendra Singh Hooda, Bhupinder singh hooda, Loksabha Election 2024, Loksabha Elections, Rohtak News
FIRST PUBLISHED : March 27, 2024, 09:24 IST